हाथी और रस्सी

Image result for hathi aur rassi 

एक व्यक्ति रास्ते से गुजर रहा था कि तभी उसने देखा कि एक हाथी एक छोटे से लकड़ी के खूंटे से बंधा खड़ा था| व्यक्ति को देखकर बड़ी हैरानी हुई कि इतना विशाल हाथी एक पतली रस्सी के सहारे उस लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है|
ये देखकर व्यक्ति को आश्चर्य भी हुआ और हंसी भी आयी| उस व्यक्ति ने हाथी के मालिक से कहा – अरे ये हाथी तो इतना विशाल है फिर इस पतली सी रस्सी और खूंटे से क्यों बंधा है ? ये चाहे तो एक झटके में इस रस्सी को तोड़ सकता है लेकिन ये फिर भी क्यों बंधा है ?
हाथी के मालिक ने व्यक्ति से कहा कि श्रीमान जब यह हाथी छोटा था मैंने उसी समय इसे रस्सी से बांधा था| उस समय इसने खूंटा उखाड़ने और रस्सी तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन यह छोटा था इसलिए नाकाम रहा| इसने हजारों कोशिश कीं लेकिन जब इससे यह रस्सी नहीं टूटी तो हाथी को यह विश्वास हो गया कि यह रस्सी बहुत मजबूत है और यह उसे कभी नहीं तोड़ पायेगा इस तरह हाथी ने रस्सी तोड़ने की कोशिश ही खत्म कर दी|
आज यह हाथी इतना विशाल हो चुका है लेकिन इसके मन में आज भी यही विश्वास बना हुआ है कि यह रस्सी को नहीं तोड़ पायेगा इसलिए यह इसे तोड़ने की कभी कोशिश ही नहीं करता| इसलिए इतना विशाल होकर भी यह हाथी एक पतली सी रस्सी से बंधा है|
दोस्तों उस हाथी की तरह ही हम इंसानों में भी कई ऐसे विश्वास बन जाते हैं जिनसे हम कभी पार नहीं पा पाते| एकबार असफल होने के बाद हम ये मान लेते हैं कि अब हम सफल नहीं हो सकते और फिर हम कभी आगे बढ़ने की कोशिश ही नहीं करते और झूठे विश्वासों में बंधकर हाथी जैसी जिंदगी गुजार देते हैं|
Image result for weight loss trouble clipartअसल में हम सब की ज़िन्दगी की कहानी भी इस हाथी जैसी है... हम कुछ कोशिशें कर के  नाकाम होते है और फिर निराश। बिना सही कारण समझे ही हम हालत से हताश हो कर संघर्ष करना छोड़ देते हैं। समस्या उस खूंटे जैसी छोटी और कमज़ोर ही है, बस हम हिम्मत नहीं करते।  मसलन बढ़ता वज़न..... असल में ये एक छोटी और कमज़ोर समस्या है जिसके लिए हुमकुछ प्रयास कर के ही हार मान जाते हैं। असफलता अंत नहीं है.... बल्कि ये इशारा है की हम सही और सटीक तरीकों से फिर कोशिश करें।  आपकी इस लड़ाई में आप अकेले नहीं है... आपको जिन सही और सटीक तरीकों की ज़रूरत है वो हम आपको देंगे...... सही मार्गदर्शन से मंज़िल दूर नहीं लगती।  
WE CAN HELP  "weight loss and body conditioning services with personalized exercises and individual diet plans"

Comments

Popular posts from this blog

मियाँ गुमसुम और बत्तो रानी

kanch ka fuldaan aur kagaz ke ful